राजनाथ के बयान के बाद पाक सेना ने कहा कश्मीर के कारण हो सकता है परमाणु युद्ध

कहा- भारत के किसी भी तरह के हमले को नाकाम करने के लिए तैयार हैं

नई दिल्ली। भारत सरकार (Govt of India) द्वारा जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 (Article 370) को कमजोर करने और 35-ए रद्द करने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है और भारत को गीदड़भभकी दे रहा है।दोनों देशों के बीच बढ़े हुए तनाव के बीच दोनों देशों में अब परमाणु हमले पर बात होने लगी है। दरअसल पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा है कि कश्मीर के कारण परमाणु युद्ध हो सकता है। बतौर गफूर, पाकिस्तानी सशस्त्र बल भारत के किसी भी तरह के हमले को नाकाम करने के लिए तैयार हैं।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ‘परमाणु हथियार पहले न इस्तेमाल’ करने की नीति पर एक बड़ा बयान देकर पाकिस्तान को सावधान कर दिया था। सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को संकेत दिए कि भारत परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) का पहले इस्तेमाल न करने से जुड़ी अपनी नीति को बदल भी सकता है। रक्षा मंत्री ने पोखरण में कहा कि परमाणु आयुद्ध को लेकर अब तक हमारी नीति ‘पहले इस्तेमाल न करने’ की रही है। अब भविष्य में क्या होता है, यह उस वक्त के हालात पर निर्भर करता है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts