भोपाल: दिग्विजय ने कहा- भाजपा और बजरंग दल आईएसआई से पैसे लेते हैं

भोपाल. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार को भिंड के एक कार्यक्रम में विवादास्पद बयान दिया। दिग्विजय ने कहा कि भाजपा और बजरंग दल वाले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेते हैं। गैर-मुस्लिम लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे हैं। इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है। इस पर रविवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी देशभक्ति को देश जानता है।

शिवराज ने कहा, ‘‘वे (दिग्विजय) खबरों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते रहते हैं। वे और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। पाकिस्तान राहुल गांधी का हवाला देता है। भाजपा-आरएसएस की देशभक्ति को विश्व और देश जानता है।’’

दिग्विजय ने पूछा था- शिवराज बताएं देशद्रोही कौन है?

हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस ने टेरर फंडिंग मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस पर दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार को बधाई देते हुए शिवराज सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर निशाना साधा था। दिग्विजय ने 24 अगस्त को ट्वीट किया था, ‘‘शिवराज जी अब बताएं देशद्रोही कौन है? क्या पाकिस्तान के लिए खुफियागिरी करने वालों को बचाने वाला देशद्रोही है या नहीं? अमित शाह जी अजीत डोभाल जी देशद्रोही तो आपके घर में निकले।’’

टेरर फंडिंग मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 21 अगस्त की रात टेरर फंडिंग मामले में अलग-अलग जगह से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों में बलराम सिंह, भागवेंद्र सिंह, सुनील सिंह, शुभम तिवारी और एक अन्य हैं। वहीं, भागवेंद्र को इंदौर एसटीएस ने गिरफ्तार किया था। सुनील 2014 से देश विरोधी गतिविधियों में सक्रिय था, लेकिन एटीएस उसे पकड़ नहीं पाई थी। आरोप है कि ये आरोपी पाकिस्तान के विभिन्न फोन नंबरों पर संपर्क कर बड़ी रकम का लेन-देन आतंकियों के साथ करते थे।

    Related posts

    Leave a Comment