Tiger Zinda Hai ने मारी बाजी, ‘बाहुबली-द कन्क्लूजन’ और ‘दंगल’ को दिया धोबी पछाड़

नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. शुरुआती 12 दिनों में फिल्म के 280 करोड़ कमा लिए हैं और जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. आपको जानकर हैरानी होगी की कमाई के मामले में सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने हिंदी सिनेमा की दो सबसे बड़ी फिल्में ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ और ‘दंगल’ को भी पीछे छोड़ दिया है. यहां हम ‘बाहुबली’ और ‘दंगल’ की ओवरऑल कमाई नहीं बल्कि रिलीज के दूसरे सोमवार के कलेक्शन की बात कर रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के दूसरे सोमवार ‘टाइगर जिंदा है’ ने करीब 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ सलमान की इस फिल्म ने दोनों फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक किया. बता दें, दूसरे सोमवार ‘बाहुबली’ के खाते में 16.53 करोड़ और ‘दंगल’ ने 12.97 करोड़ रु. कमाए थे.

21 दिसंबर को रिलीज हुई ‘टाइगर जिंदा है’ ने शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100 करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़ और 10 दिनों में 250 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई कर डाली है.

मालूम हो कि, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. ‘एक था टाइगर’ का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर ‘टाइगर जिंदा है’ का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही.

    Related posts

    Leave a Comment