ऐपल ने कनाडा की स्टार्टअप बडीबिल्ड का किया अधिग्रहण

सेन फ्रांसिस्को : ऐपल ने कनाडा की स्टार्टअप बडीबिल्ड का अधिग्रहण किया है, जो आईओएस डिवेलपर्स के लिए इंटिग्रेशन और डीबगिंग टूल के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करनेवाला एक प्लैटफॉर्म है। बडीबिल्ड ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘हम यह जानकारी देत हुए उत्साहित हैं कि बडीबिल्ड की टीम पूरे आईओएस समुदाय के डिवेलपर टूल्स के निर्माण के लिए ऐपल के एक्सकोड इंजिनियरिंग समूह में शामिल हो गई है।’

कंपनी ने कहा कि उसका कार्यालय वेंकुवर में ही रहेगा, जो डिवेलपर और इंजिनियरिंग प्रतिभा का एक बड़ा केंद्र है। कंपनी ने कहा, ‘बडीबिल्ड सेवा वर्तमान ग्राहकों के लिए चालू रहेगी, ताकि वे बडीबिल्ड डॉट कॉम के माध्यम से आईओएस ऐप्स का निर्माण कर सकें और परीक्षण कर सकें।’ यह स्टार्टअप अब नए ग्राहकों को स्वीकार नहीं कर रहा है।

कंपनी ने कहा, ‘वर्तमान का ‘फ्री स्टार्टर’ प्लान और एंड्रायड ऐप डिवेलपमेंट 1 मार्च 2018 से बंद हो जाएगा।’ टेकक्रंच के मुताबिक, बडीबिल्ड अब ऐपल के आईओएस, मैकओएस और टीवीओएस के डिवेलपमेंट टूल्स का सूइट एक्सकोड के लिए काम करेगी।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts