फ्रांस में भीषण हादसा, 6 बच्चों की मौत

मिलास (फ्रांस): फ्रांस में अधिकारी इस बात की जांच में जुटे हैं कि कैसे एक ट्रेन ने स्कूली बस को टक्कर मारी. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गये और छह बच्चों की मौत हो गयी. पर्पीगनान शहर के पास मिलास गांव में गुरुवार (14 दिसंबर) को समपार फाटक पर हुई टक्कर में चार किशोरों की मौत मौके पर ही हो गयी थी, जबकि हादसे में घायल 11 वर्षीय दो लड़कियों की शुक्रवार (15 दिसंबर) को मौत हो जाने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर छह हो गया. पिछले तीन दशक के दौरान फ्रांस में स्कूल बस से जुड़े इस सबसे भीषण हादसे में 14 अन्य बच्चे घायल हो गये थे. हादसा इतना भयानक था कि जांचकर्ताओं को शवों की पहचान में ही एक दिन से ज्यादा का वक्त लग गया.

घटनास्थल को सील कर दिया गया है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह तकनीकी गलती की वजह से हुआ या मानवीय चूक से. गुरुवार (14 दिसंबर) को मिलास का दौरा करने वाले प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलिप ने कहा, ‘‘इस घटना के शिकार बच्चों के परिवार वाले बेहद भयावह दौर से गुजर रहे हैं.’’ घटना के शिकार हुये अधिकतर बच्चे बोरक्विन जूनियर हाई स्कूल से हैं, जहां शुक्रवार (15 दिसंबर) को प्रार्थना में शामिल हुये छात्र बेहद स्तब्ध नजर आये.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts