जम्मू-कश्मीर: राजनीतिक दलों में खलबली, आपातकालीन बैठक बुलाई

प्रदेश में इस समय कुल 78000 से अधिक अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकी हमला होने की आशंका के चलते केंद्र सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रा (Pilgrimage to Amarnaath) से यात्रियों और राज्य से पर्यटकों को वापस बुलाने के फैसले के फैसले के बाद से राज्य के सियासी दलों में खलबली मच गई है। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से 28,000 अतिरिक्त सुरक्षा बालों की तैनाती ने सूबे को लोगों और राजनीतिक दलों (Political parties) को और सकते में डाल दिया है। अब प्रदेश की सुरक्षा से जुड़े बदले हालात को देखते हुए राज्य की प्रमुख पार्टियों ने आपातकालीन बैठक (emergency meeting) बुलाई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए राज्य की प्रमुख पार्टियों ने पीडीपी, एनसी और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट ने आपातकालीन बैठक बुलाई। सभी पार्टियों ने इस बैठक के लिए अपने प्रतिनिधि भेजे। वहीं पीडीपी प्रमुख और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा है कि आप एकमात्र मुस्लिमबहुल राज्य का प्यार जीतने में नाकाम रहे जिसने धार्मिक स्तर पर जाने के बजाए सेकुलर भारत को पसंद किया। बता दें की प्रदेश में इस समय कुल 78000 से अधिक अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। जिसमें से 40000 अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर यहां पर बुलाए गए थे।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts