Motorola की पहली SmartTV

मोटोरोला (Motorola) इस टीवी को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध कराएगी. मोटोरोला ने कुछ पिछले हफ्ते इस टीवी का टीज़र रिलीज़ (Teaser) किया था, जिससे इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हो गया है.

मोटोरोला (Motorola) भारत में आज (16 सितंबर) अपनी पहली स्मार्ट टीवी (SmartTV) लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी इस टीवी को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध कराएगी. मोटोरोला ने कुछ पिछले हफ्ते इस टीवी का टीज़र रिलीज़ (Teaser) किया था, जिससे इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हो गया है.

ये हो सकते हैं फीचर्स
टीज़र वीडियो देखें तो पता चल रहा है कि इसका स्क्रीन टु बॉडी रेशियो (screen to body ratio) काफी अच्छा है और इसमें स्लिम बेजल्स (Slim bezels) दिए गए हैं. इस टीवी में बड़े साउंड बार दिए जाएंगे. टीवी में 30W फ्रंट फायरिंग स्पीकर्स मौजूद होगा.

अभी तक मोटोरोला बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी मज़बूती बनाती आई है, मगर अब टीवी सेगमेंट की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि आने वाली TV भी कम कीमत में पेश की जाएगी.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, Motorola Smart TV फुल HD या 4k रेजोलूशन के साथ पेश की जाएगी. ये टीवी एंड्रॉयड सपोर्ट के साथ आ सकती है. टीवी के नीचे एक साउंडबार दिया गया है, जिससे यूजर्स को होम-थिएटर जैसा एक्सपीरियंस ले सकेंगे.

OnePlus भी जल्द लॉन्च करेगा SmartTVअभी तक स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर वनप्लस (OnePlus) भी अपना स्मार्ट टीवी (Smart TV) ला रही है. ये टीवी 26 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस टीवी को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि ये एंड्रॉयड डिवाइस (Android Device) की तरह काम करेगी. बताया गया कि वनप्लस टीवी गूगल असिस्टेंट (google assistant), बिल्ट-इन क्रोमकास्ट (built-in chromecast) और गूगल प्ले (google play) जैसे फीचर्स से लैस होगी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts