नई दिल्ली: अमित शाह ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई हरी झंडी

अमित शाह ने कहा है कि 70 साल हो गए लेकिन किसी ने 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा. 2019 में देश की जनता ने फिरसे एक बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त को देश की पार्लियामेंट ने 370 और 35A को हटाकर सरदार का अधूरा सपना पूरा करने का काम किया.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान अमित शाह ने सरदार पटेल को याद करते हुए उन्हें राष्ट्रीय शिल्पकार बताया. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर पटेल का सपना पूरा किया है. सरदार पटेल के जन्मदिवस पर आज देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

पटेल ने रियासतों को देश के साथ जोड़ने का काम किया- अमित शाह

अमित शाह ने कहा, ‘’देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था. पूरा देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली लेकिन भारत बिखर जाएगा, लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद रियासत को देश के साथ जोड़ने का काम किया.’’

अमित शाह ने आगे कहा, ‘’सरदार पटेल ने 550 से ज्यादा रियासतों को एक करके देश को अखंड बनाया, लेकिन एक कसक छूट गयी थी जम्मू और कश्मीर. जम्मू और कश्मीर का भारत के साथ विलय तो हुआ मगर अनुच्छेद 370 और 35A के कारण जम्मू और कश्मीर हमारे लिए जैसे एक समस्या बनकर रह गया.’’

किसी ने अनुच्छेद 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा- शाह
शाह ने कहा, ‘’70 साल हो गए लेकिन किसी ने अनुच्छेद 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा. 2019 में देश की जनता ने फिरसे एक बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त को देश की पार्लियामेंट ने 370 और 35A को हटाकर सरदार साहब का अधूरा सपना पूरा करने का काम किया.’’

अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘’भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का श्रेय लौह पुरुष सरदार पटेल की सियासी और कूटनीतिक क्षमता को जाता है. उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व ने भारत के नव-निर्माण में अहम भूमिका निभाई और एक राष्ट्रीय शिल्पकार के रूप में उन्होंने राष्ट्र की उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त किया.’’

एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने कहा, ‘’सरदार पटेल के हर निर्णय में राष्ट्रहित सर्वप्रथम रहा. मातृभूमि के प्रति उनकी अटूट निष्ठा, अद्भुत साहस और संगठन कुशलता हम सभी को सदैव प्रेरित करती रहेगी. ऐसे महान दूरदर्शी नेता को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन और समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं.’’

    Related posts

    Leave a Comment