नई दिल्ली: पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित, सभी दलों की बैठक भी बुलाई

कई राज्यों के सीएम से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 पर बड़े फैसले के बाद पीएम मोदी (PM Modi) देश को संबोधित कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने 7 अगस्त को सभी दलों की बैठक भी बुलाई है। इसी दिन एनडीए के सांसदों से पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मिलेंगे। पीएम मोदी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम समेत कई प्रदेशों के सीएम से बात करेंगे।

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 पर सरकार के बड़े फैसले के बाद राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्षी दल काफी हंगामा कर रहे हैं। इसी बीच गृहमंत्री शाह ने कहा, “मैं विपक्षी नेताओं, पूरे विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ सभी तरह की चर्चा के लिए तैयार हूं। मैं सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं।” जाहिर है मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन विधेयक को पेश किया है। इसके तहत जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से लद्दाख को अलग कर दिया गया है। लद्दाख को बिना विधानसभा केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts