राजकोट भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

भारत ने तीन टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में गुरुवार को बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। राजकोट में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से बराबर की। पहले मैच में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट से जीती थी। तीसरा मुकाबला 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा। दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए। भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 154 रन बना लिए। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 85 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रोहित ने अपने 100वें टी-20 में करियर का 18वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 43 गेंद की पारी में छह छक्के और छह चौके लगाए। अमिनुल की गेंद पर मिथुन ने उनका कैच लिया। शिखर धवन 31 रन बनाकर अमिनुल इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की। दोनों ने 9.2 ओवर में ही 100 रन जोड़ लिए थे।

रोहित 100 टी-20 खेलने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी

रोहित से पहले सिर्फ भारतीय महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ही 100 मैच खेलने वाली पहली भारतीय (पुरुष-महिला) हैं। रोहित के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 98, सुरेश रैना ने 78 और विराट कोहली ने 72 टी-20 खेले हैं। पुरुषों में सबसे ज्यादा 111 टी-20 पाकिस्तान के शोएब मलिक ने खेले हैं। रोहित 100 टी-20 खेलने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बने।

युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए

इससे पहले बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चहर और खलील अहमद को एक-एक सफलता मिली।

लिटन-नईम ने अर्धशतकीय साझेदारी की

इससे पहले बांग्लादेश के लिटन दास 29 रन बनाकर रनआउट हो गए। उन्होंने नईम के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। नईम को वॉशिंगटन सुंदर ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।

मुशफिकुर रहीम 4 रन ही बना सके

पिछले मैच में नाबाद अर्धशतक लगाने वाले मुशफिकुर रहीम इस मुकाबले में सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। चहल की गेंद पर क्रुणाल ने उनका कैच लिया। सौम्य सरकार 30 रन बनाकर चहल की गेंद ऋषभ पंत के हाथों स्टंप हो गए। महमूदुल्लाह 30 रन बनाकर दीपक चहर की गेंद पर आउट हुए।आफिफ हुसैन 6 रन बनाकर आउट हो गए। खलील की गेंद पर रोहित ने उनका कैच लिया।

रन: 154/2, ओवर: 15.4, एक्स्ट्रा: 6.

विकेट पतन: 118/1, 125/2.

गेंदबाजी: मुस्तफिजूर रहमान: 3.4-0-35-0, शफिउल इस्लाम: 2-0-23-0, अल-अमीन हुसैन: 4-0-32-0, अमिनुल इस्लाम: 4-0-29-2, आफिफ हुसैन: 1-0-13-0, मोसादेक हुसैन: 1-0-21-0.

    Related posts

    Leave a Comment