Realme X और Realme 3i की सेल आज, जानें कीमत और ऑफर्स

Realme X कंपनी का फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन (Realme X Specifications) वाला स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसे स्नेपड्रेगन 710 चिपसेट और पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया है. वहीं Realme 3i कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन है.

Realme X और Realme 3i स्मार्टफोन आज एक बार फिर सेल में आएगा। यह सेल आज (2 अगस्त) दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर realme.com पर आएगा। Realme X कंपनी का फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन (Realme X Specifications) वाला स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसमें स्नेपड्रेगन 710 चिपसेट और पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत भारत में 16999 रुपये (Realme X Price in India) है। वहीं Realme 3i कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये (realme 3i) है।

Realme X Price, Sale Offers

स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत (Realme X Price in India) 16,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को स्पेस ब्लू और पर्पल व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। इसके दो अन्य वेरिएंट भी लॉन्च किए गए थे, जिनके नाम मास्टर एडिशन और स्पाइडर मैन एडिशन है। Realme.com पर इस स्मार्टफोन की MobiKwik से पेमेंट करने पर ग्राहक को 10% सुपरकैश मिल रहा है। इसके अलावा Reliance Jio यूजर्स को 7,000 रुपये तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। Realme X को Realme.com से खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री Paytm First सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

Realme 3i Price and Launch Offers
कंपनी ने Realme 3i को दो वेरिएंट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम+64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये (Realme 3i Sale Price in India) है। इसके साथ हायर वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। ये स्मार्टफोन डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड तीन कलर ऑप्शन में आएगा। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो कंपनी इसके साथ No-Cost EMI और Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड और Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड से 5 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर (Realme 3i Sale Offer) कर रही है। इसके अलावा यदि आप HDFC बैंक डेबिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।

Realme X के स्पेसिफिकेशंस (Realme X Specifications) की बात करें तो इसमें एज टू एज AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 6.53-inch FHD+ screen के साथ 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। कंपनी ने इस फोन में full-screen डिजाइन के साथ पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 16-megapixel Sony IMX471 sensor है जो 0.74 सेकंड में पॉप अप हो जाता है। इसके अलावा इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बायोमीट्रिक अथॉन्टिकेशन भी है।

फोन में Qualcomm Snapdragon 710 SoC के साथ 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा यह AI HyperBoost technology के साथ आता है। फोन में 3,765mAh battery है जो VOOC Flash Charge 3.0 के साथ आता है। स्मार्टफोन Android 9 Pie के साथ ColorOS 6 skin के साथ आता है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें प्राइमरी सेंसर 48मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 5मेगापिक्सल का है। फोन का कैमरा AI और Super Night Mode सपोर्ट के साथ आता है। फोन का कैमरा ultra slow-motion video recording के साथ आता है।

Realme 3i के स्पेसिफिकेशंस (Realme 3i Specifications) की बात करें तो कंपनी ने इसे डायमंड पैटर्न के साथ पेश किया गया है। इस पैटर्न को हम पहले ही Realme C2 में देख चुके हैं। फोन में 6.22-inch Dewdrop display with HD+ (1520×720 pixels) रिजॉल्यूशन है। स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन में MediaTek Helio P70 octa-core SoC के साथ ARM Mali-G72 GPU है। ड्यूल सिम डिवाइस में 4,230mAh बैटरी है जो 10W चार्जिंग के साथ आती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी सेंसर 13मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13मेगापिक्सल का कैमरा है। Realme 3i का फ्रंट कैमरा AI ब्यूटीफिकेशन मोड के (Realme 3i Features) साथ आता है। फोन एंड्रॉइड पाई बेस्ड ColorOS 6 पर ऑपरेट होता है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts