21वीं सदी में जन्मे पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर बने मुजीब जैदरान

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के मुजीब जैदरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ. 28 मार्च 2001 को पैदा होने वाले मुजीब 16 साल और 252 दिनों में वनडे क्रिकेट खेलने वाले अफानिस्तान के सबसे युवा और दुनिया के 9वें सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है. दाएं हाथ के इस ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने आयरलैंड के खिलाफ ड्रीम डेब्यू किया. उन्होंने 10 ओवरों में महज 24 रन देकर 4 विकेट लिए. अब वह वनडे में डेब्यू पर बेस्ट परफॉर्म करने वाले शपूर जैदरान के साथ शीर्ष पर हैं.

मुजीब की शानदार गेंदबाजी की वजह से अफगानिस्तान ने आयरलैंड को शारजाह में खेल जा रहे पहले वनडे में 138 रनों से पराजित किया. मुजीब ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे.

पिछले कुछ महीने से मुजीब का नाम सुर्खियों में आ रहा था. सितंबर में इस युवा खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 17 विकेट लेकर सबकों चौंका दिया था. युवाओं की इस वन डे सीरीज में मुजीब सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे और अब 16 साल की उम्र में डेब्यू मैच में 4 विकेट लेकर मुजीब ने अपने कोच लालचंद राजपूत के भरोसे को कायम रखा है.

यहां हम मुजीब जैदरान से संबंधित इस वनडे मैच से संबंधित कुछ आंकड़े दे रहे हैं: 

1. अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच यह पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे था.

2. ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने किसी देश के खिलाफ अपना पहला ही अंतरराष्ट्रीय मैच जीता हो. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1877 में अपना पहला मैच जीता था.

3. मुजीब जैदरान इस मैच में खेले तो उनकी उम्र 16 साल 252 दिन थी. इस तरह वह इस सदी में पैदा होने वाले अफगानिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. मुजीब 28 मार्च 2001 को पैदा हुए.

4. मुजीब जैदरान चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट ली. इससे पहले आकिब जावेद, शाहिद आफरीदी और तल्हा जुबेर ये कारनामा कर चुके हैं.

5. मुजीब से युवा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 4 विकेट लिए हों. मुजीब ने 15 साल पुराने उस रिकॉर्ड को तोड़ा है जो बांग्लादेश के तल्हा जुबैर ने 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. उनकी उम्र उस समय 16 साल 297 दिन थी.

6. मुजीब जैदरान दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इतनी उम्र में ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता है. इससे पहले शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 40 गेंदों पर 102 रन बनाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ जीता था. उस समय अफरीदी की उम्र 16 साल 217 दिन थी.

7. आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की यह सबसे बड़ी जीत थी. यह उनकी केवल तीसरी जीत थी, जिसमें उन्होंने विपक्षी टीम को 100 से अधिक रनों से हराया. इससे पहले उन्होंने दो बार जिंबाब्वे को 100 से अधिक रनों से पराजित किया है.

8. आयरलैंड ने वनडे अफगानिस्तान के खिलाफ अपना सबसे कम स्कोर बनाया. इससे पहले आयरलैंड श्रीलंका के खिलाफ 2007 में 77, 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 82, 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 और 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ 96 रनों पर आउट हुआ.

    Related posts

    Leave a Comment