कमलनाथ ने कहा अभी मुलाकात नहीं हो सकती-उद्धव ठाकरे को हुआ कोरोना

सूरत से गुवाहाटी पहुंचने के बाद एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। इस बीच उद्धव ठाकरे ने शाम में पार्टी के सांसदों और विधायकों की मीटिंग बुलाई है।

हाराष्ट्र में उद्धव सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सूरत से निकलकर बागी विधायकों का जत्था अब गुवाहाटी में डेरा डाल चुका है। आज सुबह चार्टर्ड विमान से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे। इससे पहले देर रात उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच बातचीत भी हुई लेकिन शिंदे अपने  रुख पर अड़े रहे। शिंदे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं वहीं उद्धव इसके लिए तैयार नहीं हैं। महाराष्ट्र की सियासी हलचल के हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

कमलनाथ ने कहा-उद्धव ठाकरे को हुआ कोरोना, अभी मुलाकात नहीं हो सकती

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अभी उनसे मुलाकात नहीं हो पाएगी।

कमलनाथ की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक शुरू

कमलनाथ के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बंद कमरे में बैठक चल रही है। इस बैठक में कमलनाथ के साथ बालासाहेब थोराट,अशोक चौहान,पृथ्वीराज चौहान,वर्षा गायकवाड़,असलम शेख,विजय वड्डात्तिवार और यशोमति ठाकुर मौजूद हैं। मौजूदा राजनीतिक संकट पर हो रही है चर्चा।

नितेश राणे ने किया ट्वीट- विकास पर्व की शुरुआत हो रही है

बीजेपी नेता नितेश राणे ट्वीट कर कहा है कि एक नए विकास पर्व की शुरुआत हो रही है। एक नई सरकार महाराष्ट्र में आ रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1539507341024174080
    ssss

    Leave a Comment

    Related posts