समाजवादी पार्टी सांसद पाकिस्तान न जाने की सजा

एसपी नेता और रामपुर (Rampur) से सांसद आजम खान (Azam Khan) ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर एक विवादित बयान दिया है. आजम खान ने मॉब लिंचिंग के लिए मुसलमानों के पाकिस्तान न जाने को कसूरवार ठहराया है. आजम खान ने कहा कि मुसलमान 1947 के बाद से सजा काट रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे पूर्वज 1947 में पाकिस्तान क्यों नहीं गए? अब जो होगा, उन्हें सहना होगा. उन्होंने इसे अपना वतन माना. अब उन्हें इसकी सजा तो मिलेगी और वो सहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए मौलाना आजाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू से सवाल पूछा जाना चाहिए क्योंकि इनके ही कहने पर मुसलमान हिंदुस्तान में रुक गए.’

आजम खान ने कहा हमारे पूर्वज पाकिस्‍तान क्‍यों नहीं गए? यह मौलाना आजाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू से पूछिए. उन्‍होंने मुसलमानों से वादे किए थे. हम बंटवारे के हिस्‍सेदार नहीं थे लेकिन हमें बंटवारे की सजा मिल रही है.’ उन्होंने कहा बापू की अपील पर मुसलमान पाकिस्तान नहीं गए थे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts