50 लोगों एक साथ-WhatsApp पर कर सकते हैं Video Call

आईए जानते हैं कैसे आप भी वॉट्सऐप पर एक साथ 50 लोगों से करें वीडियो कॉल…

फेसबुक (Facebook) ने हाल ही में मैसेंजर रूम्स फीचर की शुरुआत की है. इससे यूज़र्स एक सिंगल वीडियो कॉल (video call) पर एक साथ 50 लोगों से जुड़ सकते हैं. अच्छी बात ये है कि सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने इसे इंस्टाग्राम (Intstagram) और वॉट्सऐप (WhatsApp) के लिए भी पेश किया है. वॉट्सऐप के एंड्रायड वर्जन पर धीरे-धीरे रूम्स फीचर मिलना शुरू हो गया है.

नए रूम इंटिग्रेशन से वॉट्सऐप यूज़र्स कॉल की शुरुआत भी कर सकते हैं, साथ ही किसी रूम में जॉइन भी कर सकते हैं. आईए जानते हैं कैसे आप भी एक साथ 50 लोगों से करें वीडियो कॉल…

पहले इन चीज़ों का ध्यान रखें
– वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना ज़रूरी.

-अच्छी इंटनेट कनेक्टिविटी.

– फेसबुक मैसेंजर की भी लेटेस्ट वर्जन ज़रूरी.

-मैसेंजर ऐप के लिए फेसबुक लॉगइन की जानकारी ज़रूरी.

आईए जानें वॉट्सऐप पर रूम्स क्रिएट कैसे करें

>>सबसे पहले वॉट्सऐप ओपेन करें और ऊपर की तरफ दिए गए कॉल टैब पर जाएं.

>>अब Create a Room ऑप्शन पर टैप करें.

>>अब मैसेंजर ऑप्शन में Continue पर टैप करें.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    Related posts

    Leave a Comment