ग्वालियर एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) रविवार की शाम करीब पौने चार बजे उस वक्त बाल-बाल बचे जब मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट से उनका विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरा था। विमान उड़ान भरते वक्त अचानक इंजन में गड़बड़ी आ गई और विमान हवा में लहराने लगे।

जिसके बाद विमान को एयरपोर्ट पर आपात लैंड कराया गया।

इसी विमान में सवार थे रवि किशन (ग्वालियर एयरपोर्ट पर खड़ा विमान)

लाइव हिन्दुस्तान के साथ फोन पर बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि भगवान की कृपा से हम बच गए नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि विमान के इंजन में खराबी आ गई थी। अभी भी विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर ही खड़े हैं।

उन्होंने आगे कहा कि वे ग्वालियर में एक कार्यक्रम के सिलसिल में विमान से गए थे। गौरतलब है कि रवि किशन ग्वालियर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की स्वेच्छानुदान राशि के वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। रवि किशन गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी टिकट पर पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts