CM केजरीवाल बोले; कल से वैक्‍सीन के लिए लाइन न लगाएं, वैक्‍सीन आने पर सरकार बताएगी टाइम

देशभर में कल से 18 से 45 आयु वर्ग के लिए कोरोना टीकारकण अभियान शुरू होने जा रहा है.

देशभर में कल से 18 से 45 आयु वर्ग के लिए कोरोना टीकारकण अभियान शुरू होने जा रहा है. दिल्ली में कोरोना टीकाकरण योजना को लेकर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम केजरीवाल ने बताया कि 1 मई से 18-44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होना है. अभी तक हमारे पास वैक्सीन नहीं पहुंची है. हम लगातार कंपनी के संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि वैक्सीन कल या परसो तक आ जाएगी. कल या परसो पहले 3 लाख covishiled वैक्सीन आ रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने वैक्‍सीनेशन की पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन अभी उनके पास टीके उपलब्‍ध नहीं हैं. जैसे ही वैक्सीन आएगी सरकार विभिन्‍न माध्‍यमों से इसकी जानकारी लोगों को देगी, उसके तहत ही लोग वैक्‍सीन लगाने के लिए आएं.

केजरीवाल ने बताया कि दोनों वैक्सीन कंपनियां 67-67 लाख डोज दिल्‍ली सरकार को देंगी. अगले तीन माह में वैक्‍सीन की सभी डोज उपलब्‍ध कराने के लिए कंपनियों को कहा गया है. केजरीवाल ने कहा कि वैक्‍सीन का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.

अगले 3 महीने में पूरी दिल्ली के लोगों को लगाएंगे टीका

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि अगले 3 महीने में पूरी दिल्ली के लोगों को टीका लगा दें. हम पूरी कोशिश करेंगे और हमने इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है, इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार कर लिया है लेकिन इस बात पर निर्भर करेगा कि दोनों कंपनियां हमें कब तक वैक्सीन बनाकर देंगी.

केजरीवाल ने दिल्‍ली वासियों से की ये अपील

केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि अभी कल आप टीका लगवाने के लिए लाइन में मत लगना. सब लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. आप सब लोगों का सहयोग चाहिए. अगर सभी दिल्ली वासी सहयोग करेंगे तभी हम अगले 3 महीने में सबको टीका लगा पाएंगे. यह बहुत बड़ा कार्यक्रम है. आपसे बस यही निवेदन है कि अगले कुछ दिनों में टीकाकरण केंद्र पर भीड़ मत लगाना. दिल्‍ली सरकार सभी को वैक्‍सीन लगाएगी.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts