कोरोना-गुजरात: के अहमदाबाद में रोजाना लगेगा रात का कर्फ्यू, कोरोना के चलते सरकार ने लिया फैसला

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते गुजरात सरकार ने रात का कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। यह कर्फ्यू शुक्रवार से लागू होगा। गुजरात प्रशासन ने गुरुवार शाम को यह जानकारी दी।

गुजरात प्रशासन ने कहा, ”राज्य सरकार ने अहमदाबाद में 20 नवंबर से रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रोजाना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। यह फैसला तक तक लागू रहेगा, जब तक गुजरात में कोरोना वायरस की स्थिति बेहतर नहीं हो जाती है।”

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,281 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,642 हो गई थी। वहीं, राज्य में 1274 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए थे। विभाग ने बताया था कि बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3,823 हो गई।

विभाग ने कहा था कि 1274 और मरीजों के स्वस्थ होने के साथ राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,75,362 तक पहुंच गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ी है और यह 91.50 प्रतिशत हो गई है। राज्य सरकार ने कहा कि मामलों का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए प्रतिदिन जांचों की संख्या में वृद्धि की जा रही है। राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 69,78,249 हो गई है। विभाग ने बताया कि गुजरात में फिलहाल 12,457 मरीजों का इलाज चल रहा है।

सूरत में संक्रमण के सर्वाधिक 224 जबकि अहमदाबाद में 220 , राजकोट में 161, वडोदरा में 142 नए मामले सामने आए थे। वहीं अहमदाबाद में संक्रमण के कारण पांच मरीजों की मौत हो गई जबकि सूरत में दो और पाटन में एक संक्रमित की मौत हुई।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts