कोरोनावायरस: जसप्रीत बुमराह का खुलासा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो चैट करने के क्रम में जसप्रीत बुमराह ने दो बल्लेबाजों के नाम का खुलासा किया है जिनके सामने गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण लगता है.

कोरोनावायरस Coronavirus) के कारण देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर घर में रहकर खाली समय के दौरान घर के काम में हाथ बंटा रहे हैं. इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे साथी खिलाड़ियों  के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो चैट करते हुए अपने खाली समय का उपयोग कर रहे हैं . इस बार रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ लाइव वीडियो चैट की और आईपीएल को लेकर बात की. रोहित के साथ बात करते हुए बुमराह ने मजाक-मजाक में कहा कि वो इस बार आईपीएल (IPL 2020) में चहल को गेंदबाजी करना चाहते हैं. इसके अलावा बुमराह ने लाइव चैट के दौरान फैन्स के द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया. एक फैन ने बुमराह से पूछा कि ‘किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करना उनके लिए मुश्किल होता है, जिसपर बुमराह ने एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) और जोस बटलर (Jos Buttler) का नाम लिया. बुमराह ने कहा कि वो दोनों बल्लेबाज ऐसे बल्लेबाज हैं जो अच्छी गेंद पर भी किसी भी तरह का शॉट खेल सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह का खुलासा, कोहली- रोहित नहीं बल्कि इन दो बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल

रोहित शर्मा से लाइव चैट के दौरान जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा

कोरोनावायरस Coronavirus) के कारण देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर घर में रहकर खाली समय के दौरान घर के काम में हाथ बंटा रहे हैं. इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे साथी खिलाड़ियों  के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो चैट करते हुए अपने खाली समय का उपयोग कर रहे हैं . इस बार रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ लाइव वीडियो चैट की और आईपीएल को लेकर बात की. रोहित के साथ बात करते हुए बुमराह ने मजाक-मजाक में कहा कि वो इस बार आईपीएल (IPL 2020) में चहल को गेंदबाजी करना चाहते हैं. इसके अलावा बुमराह ने लाइव चैट के दौरान फैन्स के द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया. एक फैन ने बुमराह से पूछा कि ‘किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करना उनके लिए मुश्किल होता है, जिसपर बुमराह ने एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) और जोस बटलर (Jos Buttler) का नाम लिया. बुमराह ने कहा कि वो दोनों बल्लेबाज ऐसे बल्लेबाज हैं जो अच्छी गेंद पर भी किसी भी तरह का शॉट खेल सकते हैं.

इसके अलावा रोहित शर्मा ने लाइव वीडियो में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की टांग खिंचाई की, रोहित ने कहा कि यदि इस बार आईपीएल होता है तो चहल को आउट करने की कोशिश नहीं करेंगे. वहीं, लाइव चैट के दौरान चहल ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या वो मुंबई इंडियंस में उनको मिस कर रहे हैं, इसके जवाब में रोहित ने सीधे तौर पर कहा कि, उनको अभी वहीं आरसीबी में ही रहना चाहिए. कप्तान साहब (कोहली) को ये बात पता चलेगी तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा.

बता दें कि आईपीएल का आगाज 29 मार्च से ही होना था लेकिन वायरस के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है. वैसे, जिस तरह से कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ रहा है उससे आईपीएल (IPL 2020) के होने के आसार कम नजर आ रहे हैं. जसप्रीत बुमराह से बात करने से पहले रोहित ने युजवेंद्र चहल से भी इंस्टाग्राम पर वीडियो चैट किया था.

बात करें भारत की तो कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1637 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 386 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 133 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह ये आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउऩ जारी है. 21 दिनों का लॉकडाउऩ 14 अप्रैल तक जारी रहेगा.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts