दिल्ली पुलिस: बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के दो आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से बड़ी संख्या में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से बड़ी संख्या में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. पुलिस ने जानकारी दी कि भूपेंदर ऊर्फ दिलावर सिंह निवासी लुधियाना और कुलवंत सिंह निवासी लुधियाना को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि इनके पास से सात पिस्टल और 45 गोलियां भी बरामद किया गया है. इसके अलावा भी गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. इनके पास से दो फोन और गैरकानूनी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा खालिस्तान मूमेंट से जुड़े वीडियो और तस्वीर भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आतंकवादी भूपिंदर दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह की गतिविधियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी, ये लोग उत्तर भारत में एक आतंकवादी गतिविधि करने की योजना बना रहे थे और अंजाम देने के लिए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद प्राप्त करने के लिए दिल्ली आए थे. जिसके बाद जाल बिछाकर इन्हें पकड़ा गया.

वे पंजाब में कुछ मामलों में भी वांछित थे. उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दोनों को शनिवार रात पकड़ा था. पकड़े गए आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts