Gmail अकाउंट की Storage हो गई फुल? ऐसे खाली करें स्पेस-बचाएं पैसे

गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल (Gmail) में 15 जीबी का ही मुफ्त स्टोरेज दिया जाता है। जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेनशल दोनों तरह से किया जाता है। यही वजह है कि इसकी स्टोरेज (Gmail storage) कम समय में ही फुल हो जाती है। आप भी ध्यान रखें कि अगर स्टोरेज फुल हो गई तो आप एक भी ईमेल सेंड या रिसीव नहीं कर पाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते जीमेल अकाउंट को क्लीन कर लें। 

ऐसे बचाएं पैसे
जीमेल अकाउंट की फ्री स्टोरेज खत्म हो जाने के बाद आप चाहें तो गूगल से अतिरिक्त स्टोरेज खरीद सकते हैं। गूगल 100GB की स्टोरेज के लिए 130 रुपये महीना का चार्ज लेता है। लेकिन हम आपको स्टोरेज क्लीन करने की ही सलाह देंगे। तो आइए जानते हैं कैसे क्लीन करें अपना जीमेल अकाउंट और बचाएं पैसे:

Google Drive में साइज के हिसाब से डिलीट करें फाइल्स
* डेस्कटॉप पर इस लिंक ( https://drive.google.com/#quota) को ओपन करें
* अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करें।
* यहां आपके सभी फाइलों को साइज के घटते हुए क्रम में मिल जाएंगी।
* उन फ़ाइलों को स्थायी रूप से हटा दें जिनकी आपको अब आवश्यकता नहीं है।

जीमेल से ऐसे हटाएं बड़े साइज वाले ईमेल
* Gmail.com पर जाएं और अपने Google अकाउंट से लॉगिन करें।
* सर्च बार में टाइप करें “has:attachment larger:10M”
* इससे वो सभी ईमेल आ जाएंगे जिनमें 10MB से ज्यादा की अटैचमेंट मौजूद है।
* उन ईमेल को सिलेक्ट कर लें जिनकी आपको जरूरत नहीं है और डिलीट बटन पर टैप करें।
* अब Trash पर जाएं और अपने अकाउंट क्लीन करने के लिए empty trash button पर टैप करें।
* अब Spam फोल्डर पर जाएं और ‘Delete all spam messages now’ पर क्लिक करके Confirm कर दें।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    Related posts

    Leave a Comment