आईसीसी ने वर्ल्ड कप की तर्ज पर एक नया टूर्नामेंट

आईसीसी ने वर्ल्ड कप की तर्ज पर एक नया टूर्नामेंट प्रस्तावित किया है, जिसका नाम चैंपियंस कप (ICC Champions Cup) है

बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है. खबरों के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल साल 2023 से चैंपियंस कप (ICC Champions Cup) शुरू करने वाली है. खास बात ये है कि चैंपियंस कप टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में खेला जाएगा. टी20 चैंपियंस कप में आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में रहने वाली टीमें खेलेंगी वहीं वनडे चैंपियंस कप में टॉप 6 टीमों के बीच मुकाबला होगा.

आईसीसी कराएगी चैंपियंस कप
आईसीसी ने पिछले साल अक्टूबर में चैंपियंस कप (ICC Champions Cup) का प्रस्ताव रखा था, जिसके मुताबिक 2024 और 2028 में टी20 चैंपियंस कप होगा, वहीं 2025 और 2029 में वनडे चैंपियंस कप खेला जाएगा. बता दें चैंपियंस कप के अलावा 2026 और 2030 में टी20 वर्ल्ड कप और 2027 और 2031 में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा. मतलब क्रिकेट फैंस को हर साल आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट देखने का मौका मिलने वाला है.

महिला क्रिकेट में भी चैंपियंस कप
सिर्फ पुरुष क्रिकेट में ही नही महिला क्रिकेट में भी चैंपियंस कप (ICC Champions Cup) खेला जाएगा. 2023 और 2027 में महिला वनडे चैंपियंस कप और 2024 और 2026 में महिला टी20 चैंपियंस कप का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा 2025 और 2029 में महिला वर्ल्ड कप, 2026 और 2030 में महिला टी20 वर्ल्ड कप भी होगा. बता दें कि चैंपियंस कप के वनडे फॉर्मेट में 6 टीमें खेलेंगी और इसमें 16 मैच होंगे, वहीं टी20 चैंपियंस कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और इसमें कुल 48 मैच खेले जाएंगे.

आईसीसी ने क्यों बनाया चैंपियंस कप?
आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव मनु स्वाहने का मानना है कि हर साल एक आईसीसी टूर्नामेंट होना चाहिए जिससे उसकी कमाई में बढ़ोतरी हो और छोटे देशों में क्रिकेट का विस्तार हो. हालांकि बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहते हैं कि उनकी द्विपक्षीय सीरीज बरकरार रहें क्योंकि बोर्ड की कमाई इसी से ज्यादा होती है.

अक्टूबर 2019 में आईसीसी के साथ हुई बैठक में बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ईसीबी ने चैंपियंस कप के दिनों पर काफी चर्चा की थी. उनका मानना था कि चैंपियंस कप की वजह से उनकी द्विपक्षीय सीरीज को नुकसान पहुंच सकता है. एक ओर जहां आईसीसी ने पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू कर दी है, वहीं बीसीसीआई भी आईपीएल का और विस्तार करने की सोच रहा है. साथ ही इंग्लैंड ने भी द 100 टूर्नामेंट का आगाज कर दिया है. अब देखना ये है कि आईसीसी और क्रिकेट बोर्ड्स कैसे अपना मुनाफा कमाते हैं लेकिन इन टूर्नामेंट्स में खेलने वाले खिलाड़ियों का क्या होगा, ये भी देखने वाली बात होगी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts