देश में पिछले: 24 घंटे में कोरोना के 6566 नए केस,194 लोगों की गई जान, कुल आंकड़ा 1.58 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटों में 6566 नए कोरोना मरीज मिले हैं और इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 158333 हो गई। स्वास्थ्य मंंत्रालयी की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक 3266 लोग रिकवर हुए हैं और इसके साथ कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या 67692 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 194 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 4337 हो गई है।

इससे पहले बुधवार को संक्रमण के 6,387 मामले आए और 170 लोगों की मौत हुई। मंगलवार को देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 6,535 नए केस सामने आए थे और 146 मौतें हुई हैं। सोमवार को रिकॉर्ड 6,977 नए मामले आए थे। रविवार को 6767 नए केस मिले थे 147 लोगों की मौत हुई थी।

देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है, जिसका चौथा चरण 31 मई को समाप्त होने जा रहा है। हालांकि, लॉकडाउन के चौथे चरण में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की छूट प्रदान की गई लेकिन शिक्षण संस्थानों को अब भी खोले जाने की अनुमति नहीं है।

इस सप्ताह से घरेलू उड़ानों को भी चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है जबकि श्रमिक विशेष ट्रेन एक मई से चल रही हैं और विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सात मई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    Related posts

    Leave a Comment