पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर बोले PM मोदी- सोचा नहीं था इस पर खुद विमान से उतरुंगा

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से यूपी देश का सबसे अधिक एक्सप्रेस-वे वाला राज्य बन जाएगा. फिलहाल यात्रियों को एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स नहीं देना होगा. आने वाले समय में लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर टोल टैक्स वसूला जाएगा.

का समय लगा है. 9 जिलों को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर से दिल्ली पहुंचने में महज 10 घंटे लगेंगे. साथ ही राजधानी से पूर्वांचल के आखिरी छोर तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. खास बात यह है कि कार्यक्रम में पीएम मोदी C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह उत्तर प्रदेश के विकास पथ के लिए एक विशेष दिन होगा. प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की चार तस्वीरों के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया है.

यूपी में 7-8 वर्ष पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं. 2014 में जब यूपी ने, देश ने मुझे महान भारत भूमि की सेवा का अवसर दिया, तो मैंने यूपी के विकास के लिए बहुत सारे विकास के कार्य शुरू करवाए – पीएम मोदी

ये उत्तर प्रदेश को तेज गति से बेहतर भविष्य की और ले जाएगा. ये UP के विकास का एक्सप्रेस-वे है. ये UP की प्रगति का एक्सप्रेस-वे है. ये नए UP के निर्माण का एक्सप्रेस-वे है. ये UP की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है – पीएम मोदी

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts