भारतीय टीम ने स्वतंत्रता दिवस पर 72 साल में पहली बार दिया जीत का तोहफा

मैच में विराट कोहली ने जड़ा करियर का 43वां शतक

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies)के बीच खेले गए तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इस शृंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। जिसके बाद भारतीय टीम (Indian Team)ने दोनों मैच अपने नाम किए थे। इस सीरीज को जीतने के साथ ही भारत ने 72 साल में पहली बार देश को जीत का तोहफा (Gift)दिया है।

इस मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वन-डे करियर का 43वां शतक लगाकर भारत को मैच के साथ-साथ सीरीज में भी जीत दिलाई। इसी के साथ ही टीम इंडिया ने भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर जीत का तोहफा दे दिया। वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया 14 अगस्त को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए उतरी थी।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने स्वतंत्रता दिवस के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (International Match) कम खेले हैं। अब तक वह पांच बार 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकी है, और ये सभी टेस्ट मैच रहे हैं। वहीं अगर वनडे इंटरनेशनल मैच की बात की जाए तो ऐसा दूसरी बार होने जा रहा है। जब 14 अगस्त को भारतीय टीम मैच खेलेगी। इससे पहले भारत ने 14 अगस्त को 1993 में मोरातुआ में श्रीलंका (Sri Lanka) का सामना किया था, लेकिन तब भारत को 4 विकेट से मैच खोना पड़ा था।

ये है 14 अगस्त को खेले गए मैचों की सूची
15-18 अगस्त 1936, इंग्लैंड- ओवल: इंग्लैंड 9 विकेट से जीता

14-19 अगस्त 1952, इंग्लैंड- ओवल: मैच ड्रॉ

14-17 अगस्त 2001, श्रीलंका- गॉल: श्रीलंका 10 विकेट से जीता

15-17 अगस्त 2014, इंग्लैंड- ओवल : इंग्लैंड पारी और 244 रनों से जीता

12-15 अगस्त 2015, श्रीलंका- गॉल : श्रीलंका 63 रनों से जीता

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts