UAE में 19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल 14, जानिए फाइनल की तारीख

आईपीएल 2021 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पता चला है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के बचे हुए मैचों की तारीख का ऐलान कर दिया है. आईपीएल के बचे हुए मैचों का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा.

आईपीएल 2021 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पता चला है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के बचे हुए मैचों की तारीख का ऐलान कर दिया है. आईपीएल के बचे हुए मैचों का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. आईपीएल यूएई में ही होगा, ये पहले से ही बीसीसीआई ने पक्का कर दिया था. हालांकि तारीख का ऐलान नहीं किया गया था, लेकिन अब तारीख भी सामने आ गई है. वहीं बताया जा रहा है कि आईपीएल का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को होगा. हालांकि अभी ये पता नहीं है कि किस दिन कौन सा मैच होगा, यानी अभी पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने साफ किया है कि बीसीसीआई आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए 25 दिन की विंडो की तलाश में था. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अधिकारियों और यूएई के अधिकारियों के बीच बात अच्छी रही. इसके साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि 19 सितंबर को पहला मैच खेला जाएगा, वहीं फाइनल मैच 15 अक्टूबर होगा, इस दिन दहशरा का त्योहार भी है. अधिकारी ने ये भी बताया कि आईपीएल के बचे हुए 31 मैच यूएई के तीन स्टेडियम आबुधाबी, दुबई और शारजाह में ही खेले जाएंगे. साथ ही बताया कि विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल के बचे हुए मैचों में खेलने को लेकर बीसीसीआई की बाकी क्रिकेट बोर्ड से बातचीत चल रही है और जल्द ही इसे भी निपटा लिया जाएगा.

 

बता दें कि भारत में कराए जा रहे आईपीएल 2021 को कोरोना वायरस के कारण बीच में ही रोक दिया गया था. जब आईपीएल के 29 मैच हो चुके थे, तभी कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए थे और उसके बाद चार मई को इसे सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद सस्पेंस बना हुआ था कि आईपीएल के बचे हुए मैच कब होंगे. 29 मई को बीसीसीआई की एजीएम हुई, इसके बाद बताया गया कि आईपीएल का बचा हुआ सीजन यूएई में सितंबर से लेकर अक्टूबर तक होगा, लेकिन तारीख का ऐलान नहीं किया गया था. अब तारीखें भी सामने आ गई हैं. जल्द ही विस्तृत शेड्यूल भी सामने आने की संभावना है, इसके बाद पता चल जाएगा कि पहला मैच किन दो टीमों के बीच होगा.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts