IPL 2021 DC vs KKR: पृथ्वी शॉ ने बताया किसकी सलाह के बाद उन्होंने की फॉर्म में वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से जीत दर्ज की और जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ। शॉ ने 41 गेंद पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। शॉ ने इसके बाद फॉर्म में जबर्दस्त वापसी की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी के बाद शॉ का बल्ला आईपीएल में भी जमकर चल रहा है।

 

शॉ ने मैच के बाद कहा, ‘मैं कुछ नहीं सोच रहा था। सिर्फ ढीली गेंदों का इंतजार कर रहा था। मुझे पता था कि शिवम (मावी) मुझे कहां गेंद डालेगा क्योंकि हमने जूनियर स्तर पर चार-पांच साल साथ में खेला है।’ उन्होंने कहा, ‘जब मुझे लगता है कि मैं फॉर्म में हूं तो मैं रनों के बारे में नहीं सोचता। मैं अपने बारे में भी नहीं सोचता, इरादा सिर्फ टीम को जिताने का होता है।’

 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शॉ ने कहा, ‘मेरे पिता ने उस समय मेरी काफी हौसलाअफजाई की। उन्होंने कहा कि अपना नैचुरल खेल दिखाते रहो। मैंने काफी मेहनत की और क्रिकेट में उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं।’

https://twitter.com/IPL/status/1387980028135227393

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts