कासगंज: नगर पंचायत पटियाली के खिलाफ शासन के द्वारा जांच

खबर विज्ञप्ति कासगंज: नगर पंचायत पटियाली के खिलाफ शासन के द्वारा जांच कराई जा रही है नगर विकास मंत्री से पटियाली विधायक ममतेश शाक्य के द्वारा 18 7 2019 को शिकायत की गई थी विधायक ने कहा है नगर पंचायत पटियाली मैं शासन के द्वारा तालाब के निर्माण के लिए धन स्वीकृत किया गया था लेकिन आज तक नगर पंचायत पटियाली में कोई भी तालाब का निर्माण नहीं कराया गया है जिला प्रशासन व नगर पंचायत पटियाली की मिलीभगत से तालाब के नाम से करोड़ों रुपए का अवैध रूप से गवन किया गया है नगर पंचायत पटियाली द्वारा स्ट्रीट लाइट के नाम से भी अवैध रूप से गबन किया गया है करोड़ों रुपए के गवन में नगर विकास मंत्री के निर्देश के उपरांत भी आज तक निष्पक्ष जांच नहीं की गई है नगर पंचायत पटियाली द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है नगर पंचायत ने अभिलेखों को भी गायब कर दिया है यह एक चिंता का विषय है नगर पंचायत पटियाली से अगले रिकॉर्ड गायब हो जाना और विधायक की शिकायत के उपरांत भी निष्पक्ष जांच ना होना यह एक चिंता का विषय है जब विधायक की शिकायत पर ही निष्पक्ष जांच नहीं की जाएगी तो आम जनता के द्वारा शिकायत करने पर क्या जांच की जाएगी नगर पंचायत अध्यक्ष के पति नीरज किशोर मिश्रा के द्वारा पटियाली में सरकारी जमीनों पर भी अवैध रूप से कब्जा किया गया है वह अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं उनके विरुद्ध कई संगीन अपराध दर्ज हैं रसूखदार व्यक्ति होने के कारण वहां की जनता में काफी भय बना हुआ है विनीत मिश्रा के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से यह मांग की गई है के नगर पंचायत अध्यक्ष के सभी अधिकारों को वित्तीय जांच होने तक दृष्टिगोचर रखते हुए उनके संपूर्ण अधिकारों को समाप्त किया जाना जनहित को देखते हुए अत्यंत आवश्यक है

    Related posts

    Leave a Comment