कोटा ज्ञानद्वार: का सातवां निःशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर सम्पन्न।323 सेकेंड डोज़ के साथ अबतक कुल 1801 लोगों का हुआ टीकाकरण

कोटा ज्ञानद्वार का सातवां निःशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर सम्पन्न।323 सेकेंड डोज़ के साथ अबतक कुल 1801 लोगों का हुआ टीकाकरण

कोटा ज्ञान द्वार एज्युकेशन सोसायटी, चिकित्सा विभाग कोटा का सामूहिक प्रयास

कोटा ज्ञानद्वार का सातवां निःशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर सम्पन्न।323 सेकेंड डोज़ के साथ अबतक कुल 1801 लोगों का हुआ टीकाकरण

कोटा ज्ञान द्वार एज्युकेशन सोसायटी, द्वारा आशीर्वाद आनंदम के संयुक्त तत्वाधान में परिसर हॉल में टीकाकरण शिविर समपन्न हुआ ।

शिविर के आयोजक ज्ञानद्वार की संस्थापक सुश्री अनीता चौहान ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग कोटा द्वारा संचालित शहरी स्वास्थ्य केंद्र रंगबाड़ी के माध्यम से कोटा ज्ञानद्वार का सातवाँ कैम्प व आशीर्वाद आनंदम में दूसरा कैम्प में कोविशील्ड की कुल 323 लाभार्थियों को सेकंड डोज़, के साथ अब तक कुल 1801 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है

शिविर संयोजक आशीर्वाद आनंदम के रजनीश मोहता और समीर भार्गव ने बताया कि टीकाकरण शिविर के शुभ अवसर पर मां सरस्वती मां गायत्री के नमन के साथ कोटा ज्ञानद्वार के प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा , विशाल भारद्वाज ,दौलत जोटवानी कैलाश सोनी , लोकेश जी गौतम , मोहन जी मित्तल के सहयोग से पंजीकरण के साथ टीकाकरण प्रक्रिया प्रारंभ हुई। शिविर में टीकाकरण दल में नरसिंगकर्मी ललिता वर्मा, प्रदीप , सावित्री गोचर, अनीशा, अंकित काजल ने श्री हेमराज सिंह की देखरेख में टीकाकरण किया ।
शिविर समन्वयक सुश्री अनीता चौहान ने बताया कि शिविर की व्यवस्थाओं में आशीर्वाद आनंदम के मैनेजर दलपत हाड़ा, गार्ड राजीव , गार्ड राजेश ,रजनीश मोहता ,रमेश चंद शर्मा , अजय मुद्गल, कैलाश सोनी , लोकेश जी गौतम , मोहन जी मित्तल ने पंजीकरण करने के साथ भीड़ नियंत्रण करने तथा शिविर की आम व्यवस्थाओं को संभाला प्रोफेसर पी के शर्मा ने कहा कि टीकाकरण के इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाएं व मल्टीस्टोरी विकास समितियों के पदाधिकारियों को आगे आकर कार्य करना है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts