कोटा पीपलेश्वर: महादेव कोरोना भोजनशाला का समापन 

अम्बेडकर कच्ची  बस्ती व कंपीटिशन कॉलोनी में कोरोना बचाव सम्बंधित सावधानियां बताई।

भोजनशाला से 21000 श्रमिकों (राजमार्ग पर पलायन करते )तक पहुंचाए भोजन पैकेट

सेवादारों का संकल्प:कोरोना योद्धा के रूप मे समाज को अपनी सेवाएं भविष्य मे भी आवश्यकतानुसार नियमित जारी रखेंगे।

कम्पीटीशन कॉलोनी महावीर नगर स्थित भगवान श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कोरोना लॉक डाउन के उपरांत  दिनाँक 26/3/2020  से चल  रही भोजनशाला  जिसमे   हाईवे पर लंबी पैदल यात्रा कर रहे निर्धन मजदूर वर्ग को भोजन उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिदिन 551 भोजन के पैकेट मंदिर के सेवादारो द्वारा  तैयार  किये जा रहे थे का समापन  किया गया।

 

मंदिर समिति के दिलीप सिंह चौहान ने बताया इस अवसर पर कंपीटीशन कॉलोनी व अम्बेडकर कच्ची बस्ती मे रह रहे एक हजार से अधिक  परिवारो को प्रत्येक  घर- घर  जा कर भोजन के 2000 से अधिक पैकेट का वितरण  किया गया तथा  प्रत्येक रहवासी  को कोरोना से बचाव से संबंधित सावधानियों से अवगत कराया गया।   व इस उपलक्ष मे चुनिंदा जरूरतमंद निर्धन परिवारो को सूखी भोजन सामग्री का मंदिर प्रांगण मे  वितरण  किया गया  एवम मंदिर प्रांगण मे भोजन प्रसादी के पैकेट लेने हेतु आने वाले लोगो को मास्क भी उपलब्ध करवाये गए ।

पीपलेश्वर महादेव भोजनशाला ने निरंतर सेवारत रह कर राजमार्गों के माध्यम से पलायन करने वाले पैदल / साइकिल सवार श्रमिको 51 दिनों तक 551पैकेट  प्रतिदिन  भोजन पैकेट बना कर बाँटें कुल 21000 श्रमिको को विभिन्न राजमार्गों पर जाकर सेवाएं दी एस पी रघुवंशी, सुरेश शेड़वाल, मित्तल, आर के पुरम सेवा संस्थान , आनन्द बरधवा, डॉ के के कंजोलिया , विजयवर्गीय जी आदि ने आर्थिक सहयोग दे भोजनशाला के सफल आयोजन में सहयोग दिया

इस अवसर  पर भोजनशाला मे भोजन निर्मांण  हेतु नियमित सेवाएं दे रहे सभी समाजसेवको ने एकत्रित हो सामूहिक रूप से कोरोना योद्धा के रूप मे समाज को अपनी सेवाएं भविष्य मे भी आवश्यकतानुसार नियमित जारी रखने का संकल्प लिया  गया।

मंदिर समिति के दिलीप सिंह चौहान ने बताया की भोजनशाला का प्रारंभ करवाने की प्रेरणा प्रदान करने वाले माननीय  लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम जी बिरला  व समाजसेवी श्री हरि कृष्ण बिरला जी के प्रतिनिधी भाजपा जिला महामंत्री श्री जगदीश जी जिंदल,आर के पुरम से समाजसेवी विभाकर जोशी, गिरिराज गौतम,गजेंद्र गुप्ता, कुलदीप माहेश्वरी, सी. पी. माहेश्वरी, विष्णु नारायण शर्मा,  जय बघेला, जागेश्वर सिंह चौहान, निर्मल शर्मा , विजय नामा, विष्णु शर्मा, ओम राठौर, दिनेश शर्मा, रमेश नागर, दिनेश जोशी, एवम बी एल शर्मा का निरंतर निःस्वार्थ भाव से सहयोग रहा । 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts