महाराष्ट्र: मैं एकनाथ…एकनाथ शिंदे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ

महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ दिनों से चल रही उठापठक, लुका छिपी बयानबाजी, पाला बदलने की राजनीति आदि पर 29 जून को उस वक्त विराम लग गया जब बागी शिवसेना विधायकों के आगे राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लगभग हार मानते हुए इस्तीफा सौंप दिया उसके बाद बीजेपी खेमे में और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी शिवसेना विधायकों के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और सत्ता मिलने की खुशियां मनाएं जाने लगीं।

उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई, इससे पहले इस्तीफा देने के बाद शिवसेना अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बागी विधायकों को लौटने दें और उनके खिलाफ प्रदर्शन नहीं करें। शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे मुंबई पहुंचे, शिंदे एयरपोर्ट से सीधे देवेंद्र फडणवीस के आवास सागर बंगले पहुंचे और भावी रणनीति पर चर्चा की। महाराष्ट्र की राजनीति में गुरूवार को बड़ा बदलाव उस वक्त हो गया जब देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे। गौर हो कि उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन आज ही हो रहा है।  288 सीटों वाले विधानसभा में इस वक्त एक सदस्य के निधन के कारण 287 विधायक हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 144 सीटों का है, बीजेपी के पास 106 विधायक हैं।

संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts