मोदी ने कहा सरकारी संस्थाओं में समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने की आदत पड़ी

नई दिल्ली. दिल्ली के विज्ञान भवन में मोदी ने गरवी गुजरात भवन का उद्घाटन किया। मोदी ने इस मौके पर गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुजरात भवन के बाद अब गरबी गुजरात सदन की उपस्थिति नई सहूलियतें लेकर आएगी। दो साल पहले सितंबर में सीएम और डिप्टी सीएम ने इसका शिलान्यास किया था और आज सितंबर की प्रारंभ में ही इसका उद्घाटन करने का मौका मिला। मुझे खुशी है कि समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने की आदत सरकारी संस्थाओं में बढ़ रही है।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं जब गुजरात में था तो कहता था कि जिस प्रोजेक्ट का शिलान्यास मैंने किया, उसका उद्घाटन भी मैं ही करूंगा। इसे हमें अपनाए रखना है और हर स्तर पर विस्तार भी जरूरी है। यह भवन न्यू इंडिया की सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है। हम जड़ों से जुड़े रहना चाहते हैं और आसमान को छूना चाहते हैं।’’

मोदी ने कहा- निवेशकों को और अधिक सुविधा मिलेगी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ये सदन भले ही मिनी गुजरात का मॉडल हो लेकिन ये न्यू इंडिया की उस सोच का भी प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिसमें हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को, हमारी परंपराओं को आधुनिकता से जोड़कर आगे बढ़ने की बात करते हैं। नए सदन में गुजरात में निवेश आकर्षित करने के लिए, गुजरात में उद्योगों के लिए, एक अहम सेंटर बने इसके लिए नई व्यवस्थाएं की गई हैं। मुझे विश्वास है कि इन सुविधाओं से गुजरात में निवेश के इच्छुक भारतीय और विदेशी निवेशकों को और अधिक सुविधा मिलेगी।’’

5 सालों में गुजरात ने विकास के सफर को तेज किया- मोदी

मोदी ने कहा, ‘‘गुजरात ने विकास को, उद्यम को, परिश्रम को हमेशा महत्व दिया है। विकास के लिए गुजरात की ललक को करीब डेढ़ दशक तक मुख्यमंत्री के नाते मैंने बहुत करीब से देखा है। बीते 5 सालों से मैं देख रहा हूं कि गुजरात ने विकास के अपने सफर को और तेज किया है। मुझे खुशी है कि जल संचयन हो या गांव-गांव जल पहुंचाने का अभियान, गुजरात अच्छा काम कर रहा है। ऐसे ही प्रयासों से हम 2024 तक हर घर जल पहुंचाने में सफल होंगे, इसका मुझे पूरा विश्वास है।’’

‘देश को अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक ताकत ही महान बनाती है’

उन्होंने कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक ताकत ही उसे महान बनाती है, ताकतवर बनाती है। लिहाजा देश के हर हिस्से, हर राज्य की ताकत को, शक्तियों को पहचानकर हमें आगे बढ़ाना है। उनको नेशनल और ग्लोबल स्टेज पर अवसर देना है। जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक, विंध्य के आदिवासी अंचलों से लेकर साउथ के समुद्री विस्तार तक, हमारे पास देश के साथ शेयर करने और दुनिया को ऑफर करने के लिए बहुत कुछ है। अब हमें इसको प्रमोट करने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी।

प्रधानमनंत्री ने कहा कि गुजरात के व्यंजनों को स्वाद लेते-लेते ये जरूर याद रखिएगा कि हमें देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलानी है। मुझे विश्वास है कि इस मिशन में भी गरवी गुजरात सदन मिसाल बनेगा।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts