मुकेश अंबानी लगातार 10वें साल एशिया के सबसे अमीर कारोबारी, गौतम अडाणी की दौलत सबसे ज्यादा बढ़ी

एशिया के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में शामिल 1007 अमीरों में 255 का घर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में हैं. इसके बाद दिल्ली में 167 और बेंगलुरु में 85 अमीरों का घर है.

अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. रोजाना कमाई के मामले में उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है. IIFL वेल्थ हुरून इंडिया ने एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी की है. इसके अनुसार, पिछले एक साल में मुकेश अंबानी की रोजाना कमाई 163 करोड़ रुपये थी. जबकि इसी दौरान गौतम अडाणी ने रोजाना 1002 करोड़ रुपये कमाए.

 

गौतम अडाणी की संपत्ति पिछले एक साल में एक हजार करोड़ रुपये प्रति दिन के हिसाब से 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ गई. हालांकि मुकेश अंबानी अभी भी नंबर-1 पर हैं. भारत की सबसे अमीर फैमिली में मुकेश अंबानी का परिवार ही है. रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लगातार दसवें साल सबसे शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. उनकी संपत्ति में 2020 से 9 फीसदी बढ़ी है.

 

अडाणी परिवार की संपत्ति 1,40,200 करोड़ रुपये से 261 फीसदी बढ़कर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गई. इसी के साथ गौतम अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ी है.

 

एशिया का तीसरा सबसे अमीर कारोबारी कौन?
IIFL वेल्थ हुरून की लिस्ट में तीसरे स्थान पर शिव नाडर और एचसीएल परिवार है. उनकी संपत्ति 67 फीसदी बढ़कर 2,36,600 करोड़ रुपये हो गई. वहीं अगले स्थान पर एसपी हिंदुजा और परिवार हैं, जिनकी संपत्ति एक साल के दौरान 53 फीसदी बढ़कर 2,20,000 करोड़ रुपये हो गई. इसके बाद एलएन मित्तल और आर्सेलर मित्तल के परिवार की संपत्ति 187 फीसदी बढ़कर 1,74,400 करोड़ रुपये हो गई. साइरस पूनावाला और परिवार 1,63,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर है, उनकी संपत्ति में इस दौरान 74 फीसदी बढ़ी.

ये संपत्ति की गणना 15 सितंबर 2021 तक की है. साल 2011 में अमीर कारोबारियों की संख्या 100 थी. अब 2021 में ये संख्या 10 गुना बढ़कर 1007 हो गयी. इस हिसाब से अगले पांच साल में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति वालों की संख्या तीन हजार तक पहुंच जाएगी.

वहीं महिलाओं के तौर पर इस लिस्ट में गोदरेज ग्रुप परिवार की तीसरी पीढ़ी की सदस्य स्मिता वी कृष्ण 31,300 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर महिला हैं. उनकी दौलत में हालांकि तीन फीसदी की कमी आई है. इसके बाद दूसरे पायदान पर 28,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ किरण मजूमदार-शॉ हैं, जो लिस्ट में सबसे अमीर महिला है. उनकी संपत्ति में भी 11 फीसदी की कमी आई है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts