नई दिल्ली: फेक न्यूज के कारण 40 हजार करोड़ का नुकसान करा दिया-अडाणी का

ईकोनोमिक टाइम्स (TOI ग्रुप) की
#FakeNews पत्रकार सुचेता दलाल का #FakeTweet और डॉ सुब्रमण्यम स्वामी का
पीएम मोदी पर हमला करते हुए
अडाणी के विरुद्ध ED जांच की संभावनाओं पर आधारित Tweet ने
गौतम अडाणी का एक दिन में
40 हजार करोड़ का नुकसान करा दिया।
इस फेक न्यूज के कारण
अडाणी का शेयर बुरी तरह से क्रैश होता चला गया, जबकि
शाम तक एजेंसी NSDL ने स्पष्ट किया कि
खबर झूठी है,
परंतु तब तक अडाणी 5 बिलियन डॉलर गवां चुके थे।
ताज्जुब यह कि
इस नुकसान के बाद उनकी एशिया के खरबपतियों में नं-2 की स्थिति को छीनकर जो बिजनसमैन इस पर काबिज हुआ है, वह झोंग शानशान चीन का है। और हां कोल एनर्जी, सोलर एनर्जी और भारत में बिग डाटा सर्वर पर काम कर रहे अडाणी के कारण इन तीनों क्षेत्र में चीन को कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है।
तो क्या अडाणी के विरुद्ध फेक न्यूज और फेक ट्वीट जानबूझकर प्लांट किया गया था?
अब दो प्रश्न उठता है :-
एक :- चीनी खरबपति व्यवसायी झोंग सानसान से
सुचेता दलाल को कितना दलाली मिला होगा ?
दो :- टाइम्स ऑप इन्डिया को कितना मिला होतगा ?
तीन :- फेक समाचार फैलाने के अपराध में
टाइम्स ऑप इन्डिया और सुचिता दलाल पर कोई कार्यवाही करने का कोई कानून हमारे महान सम्विधान में है ? चक्रधर
https://twitter.com/ANI/status/1405417774193668105

    Related posts

    Leave a Comment