Real Estate Investment: रियल एस्टेट में महिलाओं का निवेश कम रहा है, लेकिन अब महिलाएं संपत्ति में निवेश के लाभों की सदस्यता ले रही हैं. महिलाओं को रियल एस्टेट में निवेश पर कई फायदे मिलते हैं.
प्रॉपर्टी के रूप में एक हाउस फाइनेंशियल सिक्योरिटी, इनकम का सोर्स और लांग टर्म के लिए निवेश के लिए काम कर सकती है. इसपर ज्यादा से ज्यादा निवेश करके अच्छा लाभ कमाया जा सकता है. (PC- Freepik.com)
यहां रियल एस्टेट पर निवेश के फायदे के बारे में जानकारी दी गई है, जिसके तहत आप लाभ उठा सकते हैं. (PC- Freepik.com)
अगर महिला कैंडिडेट है तो होम लोन लेने पर ब्याज दर में रियायत दी जाती है. ये छूट 0.05 फीसदी से 0.1 फीसदी तक हो सकती है. कुछ बैंक होम लोन के लिए आकर्षक ऐड-ऑन ऑफर भी देते हैं. (PC- Freepik.com)
स्टैंप ड्यूटी पर भी कुछ राज्यों में महिलाओं को 1 से 2 फीसदी तक की छूट मिलती है. ये छूट संपत्ति खरीदने को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है. (PC- Freepik.com)
रियल एस्टेट में निवेश करने पर लिए गए होम लोन पर रिपेमेंट पर टैक्स छूट मिलता है. आयकर की धारा 80सी के तह छूट ली जा सकती है. (PC- Freepik.com)
वहीं कई योजनाओं में भी सरकार की ओर से शुरू की गई हैं और महिलाओं को लाभ पहुंचाती हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत महिला को ही आवेदक बनाया जाता है. इस पहल का उद्देश्य समाज के निम्न-आय वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाना है. (PC- Freepik.com)
A special welcome & special handshakes! 👏
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese meet #TeamIndia & Australia respectively. @narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/kFZsEO1H12
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें