लॉन्च हुई Renault Triber, कीमत 5 लाख रुपये से भी कम

रेनो की अपकमिंग एमपीवी कार ‘ट्राइबर’ लॉन्च हो गई है। ऐसा माना जा रहा था कि ये 7 सीटर वाली सबसे सस्ती कार होगी। इसकी कीमत पर कंपनी ने खासा ध्यान दिया भी है। ट्राइबर की कीमत 5 लाख रुपये से कम है। कंपनी का दावा है कि यहा रेनो क्विड और डस्टर के बीच का गैप भरेगी। (PTI Photo)

ट्राइबर कार की कीमत की शुरुआत 4.95 लाख रुपये (RXE वर्जन) से हो रही है। इसके अलावा यह कार अन्य तीन वर्जन में उपलब्ध होगी। ये तीन वर्जन- RXL, RXT और RXZ हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 5.49 लाख, 5.99 लाख और 6.49 लाख रुपये है। (PTI Photo)

इस कार की बुकिंग पहले ही 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इसे 11,000 रुपये के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ग्राहकों ने बुक करवाया है। (Renault Photo)

ट्राइबर की खासियत इसका मॉड्यूलर सीटिंग लेआउट है, जिसके चलते ट्राइबर को 2 सीटिंग से लेकर 7-सीटर कार में बदला जा सकता है। ट्राइबर की थर्ड रो की सीटों को निकाल देने पर इसमें 625 लीटर तक का बूट स्पेस मिलता है। (photo-Renault India/Twitter)

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts