Samsung Galaxy A51 पर मिल रहे कई ऑफर!

Samsung Galaxy A51 के साथ 1,500 रुपये का कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई इसके अलावा अपग्रेड करने पर 1,500 रुपये का भी ऑफर कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है.

सैमसंग ने भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी A51 के लिए कई ऑफर की घोषणा की. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुआ था. भारत में Samsung ने गैलेक्सी सीरिज के A51 पर कई शानदार ऑफर का ऐलान किया है. सैमसंग गैलेक्सी A51 का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज को तीन कलर वेरियंट (प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश व्हाइट और प्रिज़्म क्रश ब्लू) में पेश किया है. आइए जानते हैं फोन पर मिलने वाले इन ऑफर्स के बारे में. फोन के साथ 699 रुपये में एक्सिडेंटल डैमेज कवर मिल रहा है. वैसे तो इसकी कीमत 1,099 रुपये है लेकिन 30 जून तक ऑफर के तहत 699 रुपये में लिया जा सकता है.

फोन पर मिल रहे ये ऑफर
Samsung Galaxy A51 के साथ 1,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है, हालांकि इसके लिए आपको एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा. साथ में नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है. इसके अलावा अपग्रेड करने पर 1,500 रुपये का भी ऑफर कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है.

स्पेसिफिकेशन- गैलेक्सी ए51 में ऑक्टाकोर एक्सिनॉस 9611 प्रोसेसर दिया गया है. यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित वन UI 2.0 मिलेगा. इसमें 6.5 इंच की FHD + Infinity-O सुपर एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले मिलेगी. A51 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

स्टोरेज- फोन में जबदस्त स्टोरेज क्षमता दी गई है. ये दो वैरिएंट में उपलब्ध है A51 में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB + 126GB स्टोरेज.

कलर- सैमसंग गैलेक्सी A51 तीन कलर वेरियंट, प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश व्हाइट और प्रिज़्म क्रश ब्लू में उपलब्ध है.

बैटरी- गैलेक्सी A51 में 4,000mAh की बैटरी और फास्ट-चार्जिंग विकल्प के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 9611 SoC है.

कैमरा- गैलेक्सी A51 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल f/2.0 अपर्चर + 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड + 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस + 5 मेगापिक्सल डेफ्थ है. फोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है.

कीमत- Samsung Galaxy A51 के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है जबकि 6GB + 126GB वैरिएंट की कीमत 25,250 रुपये है. ग्राहक गैलेक्सी A51 को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल से खरीद सकते हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    Related posts

    Leave a Comment