Shooting World Cup 2019: अभिषेक ने जीता गोल्ड, सौरभ के खाते में ब्रोन्ज मेडल

अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में क्रम से गोल्ड और ब्रोन्ज मेडल जीता। इससे पहले संजीव राजपूत ने पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

भारत ने अब तक इस विश्व कप में कुल चार मेडल जीत लिए हैं। संजीव से पहले ईलावेनिल वालारिवन ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वर्मा ने आठ खिलाड़ियों के फाइनल में कुल 244.2 अंक हासिल किए जबकि चौधरी ने 221.9 अंक अर्जित करते हुए मेडल जीता।

दूसरे नंबर पर रहकर तुर्की के इमाइल केलेस ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने कुल 243.1 अंक हासिल किए। भारत इस टूर्नामेंट के प्वॉइंट टेबल में पहले पायदान पर काबिज है। दूसरे पायदान पर संयुक्त रूप से क्रोएशिया और हंगरी मौजूद हैं। दोनों देशों ने एक-एक गोल्ड मेडल जीता है।

    Related posts

    Leave a Comment