देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 3.51 लाख लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.62 फीसदी हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि देश में ब्लैक फंगस के अभी तक 28,252 केस आए हैं. इनमें 86 फीसदी लोगों को कोविड से संक्रमित हो चुके थे.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव काफी कम हो गया है. पिछले 66 दिनों में सबसे कम नए मामले आए हैं. देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट कम होकर 5.94 फीसदी हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 13.03 लाख हो चुकी है, जो कुल संक्रमित मामलों का 4.85 फीसदी है. सोमवार को तमिलनाडु में संक्रमण के सबसे ज्यादा 19,448 नए केस, कर्नाटक में 11,958, महाराष्ट्र में 10,219 और केरल में 9,313 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि देश में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के अभी तक 28,252 केस आए हैं. इनमें 86 फीसदी लोगों को कोविड से संक्रमित हो चुके थे. और 62 फीसदी लोगों में डायबिटीज की समस्या रही है. देश में अब तक 23.61 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. इसमें 4.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई गई है. वहीं अब भारत सरकार ही देश के सभी नागरिकों के वैक्सीनेशन का जिम्मा उठाएगी. केंद्र सरकार वैक्सीन उत्पादकों से कुल उत्पादन का 75 फीसदी खरीदेगी और प्राइवेट अस्पतालों को 25 फीसदी डोज मिलेगा. अभी तक 25 फीसदी खरीद राज्य सरकारें कर रही थीं.

  • राज्यों के पास अभी 1.19 करोड़ डोज उपलब्ध- स्वास्थ्य मंत्रालय

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.19 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है. भारत सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन की 24.65 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई है.

    उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

    उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी 75 जिलों से कर्फ्यू हटा लिया है. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 14,000 हो गई है. और सभी जिलों में यह संख्या 600 से कम हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई आज एक बैठक के बाद इस पर फैसला लिया गया.

    देश में संक्रमण के 86,498 नए केस, 2,123 लोगों की मौत

    देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 86,498 नए मामले सामने आए हैं, जो 66 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,123 लोगो की मौत हुई. वहीं सोमवार को 1,82,282 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए.

    पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

    आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts