सुमित नागल करियर की सर्वश्रेष्ठ 129वीं रैंकिंग पर

भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ 129वां स्थान हासिल किया। शानदार फॉर्म में चल रहे सुमित को छह स्थान का फायदा हुआ। वहीं, टॉप-100 रैंकिंग में एकमात्र भारतीय प्रजनेश गुणेश्वरन हैं। उन्होंने 2 स्थान के फायदे के साथ 82वीं रैंक हासिल की। गुणेश्वरन की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 75 है।

वहीं, टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जापान ओपन का खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविक पहले स्थान पर बने हैं। स्पेन के राफेल नडाल दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर कायम हैं। रूस के डेनिल मेदवेदेव चौथे और चीनी ओपन जीतने वाले ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम पांचवें स्थान पर कायम हैं।

सुमित ने एटीपी चैलेंजर क्ले कोर्ट टूर्नामेंट जीता था
सुमित पिछले हफ्ते ही ब्राजील में हुए एटीपी चैलेंजर चैम्पियंस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। सेमीफाइनल में उन्हें अर्जेटीना के जुआन फिकोविच ने हराया था। इससे पहले सुमित ने ब्यूनर्स आयर्स में एटीपी चैलेंजर क्ले कोर्ट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। इसी खिताबी जीत के बाद वह 136वें स्थान पर पहुंच गए थे।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts