Redmi 9 सीरीज के कम कीमत वाले ये दो स्मार्टफोन हुए महंगे, कई धांसू फीचर्स से हैं लैस

Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने Redmi 9 Power और Redmi 9A मॉडल को भारत में महंगा कर दिया है। अब आपको इन फोनों को खरीदने के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि अभी तक Redmi Note 10, POCO M3, OPPO A54, Samsung Galaxy M02 जैसे कई स्मार्टफोन महंगे हो चुके हैं। अब लग रहा है कि यह एक ट्रेंड बन गया है की सभी कंपनियां अपने फोन्स की कीमतें बढ़ा रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि अब Redmi 9 Power और Redmi 9A स्मार्टफोन की कीमत कितने रुपये हो गई है। 

Redmi 9 Power और Redmi 9A की कीमत 
Redmi 9 Power का 6GB+128GB वैरिएंट अब आपको 13,499 रुपये में उपलब्ध होगा, जो इसके पहले 12,999 रुपये का था फोन की कीमत 500 रुपये बढ़ गई है। दूसरी ओर,  Redmi 9A का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 7,499 रुपये के बजाय 7,799 रुपये हो गई है। इन फोन की नई कीमतें आज यानी 17 जुलाई से प्रभावी होंगी।

Redmi 9 Power के स्पेसिफिकेशंस
रेडमी 9 पावर में 6.53 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसपर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिल जाती है। फोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार कैमरा लेंस और सेल्फी के लिए एक कैमरा मिलता है। फोन के रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Redmi 9A के स्पेसिफिकेशंस
Redmi 9A में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में बेहतरीन फोटो ग्राफी के लिए 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है और साथ में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन OS एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1416327249196847104

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    Related posts

    Leave a Comment