अमेरिकी बाजार: 345 अंक ऊपर खुला-डाउ जोंस,दुनिया के लगभग सभी बाजारों में तेजी

न्यूयॉर्क. अमेरिकी बाजार बुधवार को भी तेजी के साथ खुले। डाउ जोंस 1.67 फीसदी की बढ़त के साथ 345 अंक ऊपर खुला। नैस्डैक 7414 अंकों पर ही बना रहा जबकि एसएंडपी 0.37 फीसदी बढ़त के साथ 9 पॉइंट ऊपर खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 21050, नैस्डैक 7417 और एसएंडपी 2456 पॉइंट पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को दुनिया के लगभग सभी बाजारों में तेजी रही। जापान का नेक्कई 1470 अंक, सेंसेक्स 1861 अंक, चीन का शंघाई कम्पोसिट 59 अंक और साउथ कोरिया का कोस्पी 94 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।

मंगलवार को डाउ जोंस 2212 अंक यानी 11.37 फीसदी की बढ़त के साथ 20704 पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डैक में 557 अंक यानी 8.12 फीसदी की बढ़त के साथ 7417 पर बंद हुआ। एसएंडपी 209 अंक यानी 9.38 फीसदी की बढ़त के साथ 2447 पॉइंट पर बंद हुआ था।

7 बजे का अपडेट

डाउ जोंस 1.67 फीसदी की बढ़त के साथ 345 अंक ऊपर खुला। नैस्डैक 7414 अंकों पर ही बना रहा लेकिन एसएंडपी 0.37 फीसदी बढ़त के साथ 9 पॉइंट ऊपर खुला

बाजार में बढ़त की प्रमुख वजह

  • कोरोनावायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था में आ रही गिरावट को थामने के लिए अमेरिका 2 लाख करोड़ डॉलर (करीब 151 लाख करोड़ रुपए) का राहत पैकेज जारी करने जा रहा है। पैकेज को लेकर ह्वाइट हाउस और सीनेट के बीच सहमति बन गई है। इस खबर से अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोंस में मंगलवार को 11.4 फीसदी की उछाल देखी गई। यह 1929 की महामंदी के बाद से एक दिन में डाउ जोंस की सबसे बड़ी उछाल है। जापान का नेक्कई इंडेक्स भी 8 फीसदी उछाल दर्ज करने में सफल रहा। अमेरिका में बुधवार रात (भारतीय समयानुसार) को डील सिनेट में पेश होगी। वहां से पास हो जाने के बाद इससे जुड़ा पूरा ब्यौरा सामने आएगा। इस पैकेज को अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा राहत पैकेज बताया जा रहा है। सदन से पास होते ही यह दुनिया में किसी भी देश द्वारा किसी भी स्थिति में जारी किया गया सबसे बड़ा राहत पैकेज हो जाएगा।

सेंसेक्स में 1861 अंक ऊपर बंद हुआ

बुधवार के दिन भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुले और भारी बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, शुरुआती आधे घंटे के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स ने 1861.75 अंक या 6.98% की बढ़त के साथ 28,535.78 पर और निफ्टी ने 516.80 अंक या 6.62% की बढ़त के साथ 8,317.85 पर कारोबार खत्म किया। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एचडीएफसी के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई। जिसके चलते बाजार लगातार ऊपर उठा। इससे पहले मंगलवार को कुछ समय के लिए बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। हालांकि, सेंसेक्स 692.79 अंकों की बढ़त के साथ 26,674.03 पर और निफ्टी 190.80 अंकों की बढ़त के साथ 7,801.05 पर कारोबार खत्म करने में सफल रहे थे।

बीएसई पर करीब 42 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 108 लाख करोड़ रुपए रहा।
  • 2,356 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,207 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 993 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही।
  • 14 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 736 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे।
  • 155 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 376 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा।

इस हफ्ते 1.50 लाख करोड़ रु. का राहत पैकेज घोषित कर सकती है भारतीय सरकार- रिपोर्ट
कोरोनावायरस के असर से निपटने के लिए सरकार 1.50 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान कर सकती है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बुधवार को बताया कि इस हफ्ते के आखिर के तक पैकेज घोषित किया जा सकता है। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और आरबीआई के बीच वार्ता चल रही है। बताया जा रहा है कि राहत पैकेज की राशि 2.30 लाख करोड़ रुपए भी हो सकती है।

राहत पैकेज के जरिए गरीबों, उद्योगों को मदद दी जाएगी
रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक पैकेज की राशि का इस्तेमाल 10 करोड़ गरीबों के खाते में सीधे रकम ट्रांसफर करने और उद्योगों को राहत देने के लिए किया जाएगा। कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था। इससे जनजीवन और आर्थिक गतिविधियां ठहर गई हैं।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts