US Shooting: अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, घायल दो छात्रों ने दम तोड़ा

नई दिल्ली: 

US Shooting: अमेरिका में दिलदहला देने वाली घटना में सोमवार को एक स्कूल में फायरिंग की घटना सामने आई है. गोलीबारी में घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. यहां पर दो ने दम तोड़ दिया. घटना में तीन लोग घायल हुए थे. इनमें से एक का उपचार जारी है. इस हमले में एक शिक्षिक भी घायल हो गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी पुलिस अधिकारियों ने हमलावरों की पहचान सामने नहीं रखी है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह हमला अचानक स्कूल के वाड़े में किया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी के तुरंत बाद घटनास्थल से करीब दो मील दूर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों से कार जब्त की गई है. पुलिस इन आरोपियों के नाम सामने नहीं लाई है.

दो लिए गए हिरासत में

गोलीबारी के बाद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों में एक कार से भाग निकला. उसे ट्रैक किया जा रहा है.  शूटिंग स्टार्ट्स राइट हियर नामक एक शैक्षिक कार्यक्रम में ये गोलीबारी हुई. यह प्रोग्राम डेस मोइनेस स्कूल में हो रहा था. डेस मोइनेस के मेयर फ्रैंक कोनी ने सोमवार रात नगर परिषद की बैठक में कहा कि घायल शि​क्षक कार्यक्रम के संस्थापक विलियम होम्स हैं. ये एक रैपर हैं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts