विजय माल्या ने फिर कही 100% कर्ज चुकाने की बात

भारत में भगोड़े घोषित हो चुके किंगफ़िशर के मालिक विजय माल्या (VIjay Mallya) ने एक बार फिर अपना सारा कर्ज लौटाने की बात कही है.

नई दिल्ली. भारत में भगोड़े घोषित हो चुके किंगफ़िशर के मालिक विजय माल्या ने एक बार फिर अपना सारा कर्ज लौटाने की बात कही है. ट्विटर पर विजय माल्या ने लिखा है कि बैंक और प्रवर्तन निदेशालय इसमें उसकी मदद नहीं कर रहे हैं. इस बीच भारत में कोरोना वायरस के संकट की वजह से जारी लॉकडाउन को लेकर भी अब विजय माल्या की ओर से शिकायत की जा रही है.

विजय माल्या ने लिखा है कि भारत सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन किया है, जो किसी ने सोचा नहीं था. हम इसका सम्मान करते हैं, लेकिन इसकी वजह से मेरी सभी कंपनियों का काम ठप हो गया है. सभी तरह की मैन्युफैक्चरिंग भी बंद है. इसके बावजूद हम अपने कर्मचारियों को घर नहीं भेज रहे हैं और उसकी कीमत चुका रहे हैं. सरकार को हमारी मदद करनी होगी.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts