चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर होंगे उप चुनाव 21 दिसंबर को

नई दिल्ली: तमिलनाडु की आर के नगर विधानसभा सीट सहित चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए 21 दिसंबर को उपचुनाव होगा. चुनाव आयोग ने आज इन सीटों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुये यह जानकारी दी. आयोग की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लीकाबाली (सुरक्षित), तमिलनाडु की राधाकृष्णनगर, उत्तर प्रदेश की सकंदरा और पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा.

इन सीटों पर उपचुनाव के लिये 27 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे. नामांकन की अंतिम तारीख चार दिसंबर होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच पांच दिसंबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख सात दिसंबर नियत की गई है

इन सीटों पर 21 दिसंबर को मतदान के बाद 24 दिसंबर को मतगणना होगी. आयोग ने स्पष्ट किया कि इन सभी सीटों पर वीवीपीईट युक्त ईवीएम के द्वारा मतदान कराया जाएगा.तमिलनाडु की डॉ. राधा कृष्णन नगर विधानसभा सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव कराया जाएगा. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के पिछले साल निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. मद्रास उच्च न्यायालय ने कुछ दिन पहले उम्मीद जताई थी कि आयोग 31 दिसंबर तक आरके नगर सीट पर उपचुनाव करवा लेगा

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts