भारत ने रचा इतिहास,पहली बार ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्‍ली: भारतीय वायुसेना के फायटर एयरक्राफ्ट सुखोई-30एमकेआई से दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण कर भारत ने बुधवार को इतिहास रच दिया है. बंगाल की खाड़ी में इसका सफल परीक्षण किया गया. इसके साथ ही हवा में भारत के लड़ाकू अभियान के लिहाज से इस कदम को मील का पत्‍थर माना जा रहा है.

इस अभियान के तहत सुखोई-30 एमकेआई एयरक्राफ्ट से ढाई टन वजनी ब्रह्मोस एएलसीएम मिसाइल का परीक्षण किया गया. यह सुखोई के लिहाज से सबसे वजनी मिसाइल है. ब्रह्मोस विश्‍व स्‍तर की मल्‍टी-प्‍लेटफॉर्म, मल्‍टी-मिशन रोल वाली जल, जमीन और हवा से लांच की जाने में सक्षम मिसाइल है.

ब्रह्मोस भारत और रूस के संयुक्‍त उपक्रम का नतीजा है. इसको डीआरडीओ और रूस की एनपीओएम ने विकसित किया है. इस मिसाइल का नाम ब्रह्मपुत्र और रूस की मोस्‍कवा नदी के नाम पर रखा गया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts