उत्तर प्रदेश सबसे ज़्यादा अपराधों वाला राज्य

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे सर्वाधिक मामले साल 2016 में उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए.

देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में हत्या की घटनाएं सबसे ज्यादा हुईं. यहां हत्या की 4,889 घटनाएं हुईं, जो ऐसे कुल मामलों का 16.1 फीसदी है. उत्तर प्रदेश के बाद पिछले साल हत्या की सबसे ज्यादा 2,581 (8.4 फीसदी) घटनाएं बिहार में दर्ज की गईं.

साल 2016 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के कुल मामलों में से 14.5 फीसदी (49,262 मामले) उत्तर प्रदेश में हुए जिसके बाद 9.6 फीसदी यानी 32,513 मामलों के साथ पश्चिम बंगाल रहा. साल 2015 के मुकाबले देश में रेप की घटनाएं 12.4 फीसदी बढ़ गई.

आंकड़ों के मुताबिक, रेप के मामले सबसे ज्यादा एमपी और यूपी में हुए. ऐसी कुल घटनाओं में से 12.5 फीसदी (4,882 मामले) एमपी में, 12.4 फीसदी (4,816 मामले) यूपी में और 10.7 फीसदी यानी 4,189 मामले महाराष्ट्र में हुए.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts