अमेरिका का दौरा,नाराज चीन ने US से कहा-उन्हें आने मत दीजिए

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन इस महीने सहयोगी कैरेबियाई देशों की अपनी यात्रा के दौरान चार दिन अमेरिका में बिताएंगी. चीन ने इस पर सख्त एतराज जताया है

ताइपे: ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन इस महीने सहयोगी कैरेबियाई देशों की अपनी यात्रा के दौरान चार दिन अमेरिका में बिताएंगी. उनकी सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. उधर, चीन ने इस पर सख्त एतराज जताया है. चीन ने अमेरिका से अनुरोध किया है कि ताइवान की राष्ट्रपति को अपने यहां प्रवास की अनुमति न दे. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि अमेरिका वेन को अपने देश में ठहरने की इजाजत देनो से दोनों देशों के रिश्तों पर असर पड़ेगा.

शुआंग ने अपने बयान में अमेरिका से अनुरोध करते हुए कहा, ” साई इंग-वेन को यात्रा की अनुमति न दें और अमेरिका-चीन के बीच रिश्तों को बिगाड़ने से दूर रहे.” दरअसल, ताइवान को अपना हिस्सा मानने वाला चीन उसे अन्य किसी देश से राजनयिक रिश्ते जोड़ने से रोकता है. चीन ने इस मुद्दे को संवेदनशील और महत्वपूर्ण बताते अमेरिका से कहा कि वह ताइवान से कोई राजनयिक रिश्ता न जोड़े.

उधर, ताइवान की विदेश मंत्री माइगुइल साओ का कहना है कि साई इंग-वेन 11 से 22 जुलाई तक के बोप आधिकारिक कार्यक्रम में अमेरिका से ही कैरेबियाई देशों में आना-जाना करेंगी. वैसे साई एक दिन ही रुकती ही रही हैं लेकिन इस बार वह ज्यादा रुकेंगी. दरअसल, ताइवान को अपना हिस्सा मानने वाला चीन उसे अन्य किसी देश से राजनयिक रिश्ते जोड़ने से मना करता है. ताइवान पर दबाव बनाने के लिए वह सैन्य कार्रवाई की भी धमकी दे चुका है लेकिन स्वशासित ताइवान दूसरे देशों से राजनयिक रिश्ते बढ़ाने की कोशिश में है

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts