Lok Sabha Election 2024 live: अमित शाह समेत इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज , 11 राज्‍यों की 93 सीटों पर मतदान शुरू

Lok Sabha Election 2024 live: देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के क्रम आज यानी 07 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू होने हो गया है, चुनाव के इस चरण में 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

New Delhi: Lok Sabha Election 2024 live:  देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज है. आज यानी मंगलवार को चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न कराया जाएगा. चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की 25, गोवा की 2, छत्तीसगढ़ की 7 और कर्नाटक की 14 सीटों पर वोटिंग होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 26 अप्रैल को दूसरे चरण और 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान संपन्न कराया गया था. चुनाव की तीसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डिंपल यादव, दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस चरण में कुल 1331 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है. खास बात यह है कि चुनाव के इस चरण में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई वरिष्ठ नेताओं का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा.

चुनाव आयोग के अनुसार 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर 17.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं – 8.85 करोड़ पुरुष और 8.39 करोड़ महिलाओं का स्वागत करने के लिए लगभग 18.5 लाख मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसमें कहा गया है कि चरण 3 के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के 14.04 लाख से अधिक, 100 वर्ष से अधिक आयु के 39,599 मतदाता मतदाता पंजीकृत हैं,जिन्हें अपने घर से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts