नई दिल्ली: पेट्रोल,डीजल में भी गिरावट,ये रहा आज का भाव

क्रूड ऑयल की कीमत में चल रही गिरावट के बीच पेट्रोल की कीमत में लगातार छठे दिन कमी देखने को मिली. डीजल भी लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल में 13 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई.

नई दिल्ली: क्रूड ऑयल की कीमत में चल रही गिरावट के बीच पेट्रोल की कीमत में लगातार छठे दिन कमी देखने को मिली. डीजल भी लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल में 13 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई. वहीं डीजल 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ. कोलकाता में भी पेट्रोल के रेट में 13 पैसे की ही गिरावट देखी गई, लेकिन यहां पर डीजल 3 पैसे सस्ता हुआ. पिछले छह दिन में पेट्रोल करीब 55 पैसे सस्ता हुआ है.

66 रुपये पर पहुंचा डीजल दिल्ली में मंगलवार सुबह पेट्रोल के रेट 13 पैसे प्रति लीटर की गिरावट के बाद 72.86 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए. वहीं डीजल घटकर 66.00 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर देखा गया. कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 75.50 रुपये, 78.48 रुपये और 75.67 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए. इसके अलावा डीजल के दाम क्रमश: 68.19 रुपये, 69.17 रुपये और 69.72 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं.

आपको बता दें 1 जुलाई 2019 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.44 रुपये और डीजल की कीमत 64.27 रुपये प्रति लीटर थी. पांच जुलाई को पेश हुए आम बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाया गया था. इसके बाद दोनों की कीमत में तेजी आई थी. इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 57.17 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 63.92 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts